विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2015

पटेल आरक्षण : गुजरात में हालात सामान्य होने की ओर, अब तक 10 मरे

पटेल आरक्षण : गुजरात में हालात सामान्य होने की ओर, अब तक 10 मरे
मैदान में पटेल आरक्षण के समर्थक (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: गुजरात में शुक्रवार को हालात लगभग सामान्य होते दिखे। सेना और सुरक्षा बल अब भी राज्य के कई शहरों में तैनात हैं। इस बीच, पटेल समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर भड़की हिंसा में घायल एक पुलिसकर्मी की मौत के बाद राज्य में हिंसा में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।

अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, मेहसाणा, पालनपुर, जामनगर, विसनगर और उंझा से कर्फ्यू हटा लिया गया है। ये जगहें हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित हुई थीं। सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी हालात पर निगाह बनाए हुए हैं।

राज्य के पुलिस महानिदेशक पीसी ठाकुर ने बताया कि सेना और अन्य सुरक्षा बलों को अभी कुछ और समय तक तैनात रखा जाएगा।

सरकारी दफ्तर और बैंक खुले रहे। बाजारों में रक्षा बंधन की खरीदारी करने वालों की भीड़ दिखी।

एक अधिकारी ने बताया कि अधिकांश स्कूल और कॉलेज एहतियातन बंद रहे। इन्हें सोमवार को खोला जाएगा।

बसें चली लेकिन इनकी सेवा प्रभावित रही। हिंसा में सबसे अधिक नुकसान राज्य के परिवहन विभाग को ही हुआ है। माना जा रहा है कि रविवार तक परिवहन सेवा सामान्य हो जाएगी।

दंगाइयों ने रेल की पटरियों को भी नहीं बख्शा था। इस वजह से 15 रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ी हैं। रेलपटरियों की मरम्मत जारी है।

उधर, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल पूरे जोरशोर से अभी भी अपनी आरक्षण की मांग उठा रहे हैं। उन्होंने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात सरकार, पटेल आरक्षण, हार्दिक पटेल, गुजरात हिंसा, Gujarat, Patel Reservation, Hardik Patel