चाईबासा (झारखंड):
एक छोटे से विवाद पर अलग-अलग समुदायों के दो गुटों के बीच पथराव के बाद रविवार रात पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में निषेधाज्ञा लागू की गई।
उपसंभागीय अधिकारी (पोराहाट) नंदकिशोर गुप्ता ने कहा, 'तनाव को देखते हुए, हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है।' उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पर्याप्त पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
उपसंभागीय अधिकारी (पोराहाट) नंदकिशोर गुप्ता ने कहा, 'तनाव को देखते हुए, हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है।' उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पर्याप्त पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
समुदायों के बीच तनाव, पथराव, पश्चिम सिंहभूम, चक्रधरपुर, निषेधाज्ञा, धारा-144, Communal Violence, Chakradharpur, Section 144, Jharkhand, झारखंड