विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

मेडिकल कॉलेजों के लिए समान प्रवेश परीक्षा अवैध : सुप्रीम कोर्ट

मेडिकल कॉलेजों के लिए समान प्रवेश परीक्षा अवैध : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एमबीबीएस, बीडीएस और स्नातकोत्तर मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआई) की अधिसूचना को आज रद्द कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने 2:1 से दिए फैसले में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना को गैरकानूनी करार दिया।

शीर्ष अदालत ने हालांकि स्पष्ट किया कि इस फैसले से उन दाखिलों पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, जो पहले ही लिए जा चुके हैं।

न्यायमूर्ति एआर दवे ने प्रधान न्यायाधीश न्यायमूति अल्तमस कबीर और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन के फैसले से असहमति जताई।

बहुमत के आधार पर दिए गए फैसले में पीठ ने कहा कि एमसीआई को अखिल भारतीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के बारे में सिफारिश करने का अधिकार नहीं है। पीठ ने कहा कि एमसीआई की अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 19, 25, 26, 29 और 30 का उल्लंघन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेडिकल कॉलेज, एमसीआई, एनईईटी, सुप्रीम कोर्ट, Medical Colleges, Common Entrance Test, Supreme Court