विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2011

तटरक्षकों ने डूबते जहाज से 30 को बचाया

मुम्बई: भारतीय जहाजरानी प्राधिकरण ने गुरुवार सुबह अरब सागर के मुम्बई तट पर पनामा के जहाज एमवी रैक कैरियर के डूबने की जांच के आदेश दिए हैं। इंडोनेशिया व जॉर्डन और रोमानिया के चालक दल के सदस्यों ने सुबह करीब आठ बजे भारतीय समुद्री अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें जहाज के संकट में पड़ने की सूचना दी थी। जहाज में संदिग्ध रिसाव के कारण पानी भरने लगा था। जहाज मुम्बई से 25 समुद्री मील की दूरी पर था। भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) गुरुवार सुबह अरब सागर में डूब रहे पनामा के एक मालवाहक जहाज एमवी रैक कैरियर पर सवार चालक दल के सभी 30 सदस्यों को बचा लिया। सूचना मिलने के बाद आईसीजी व भारतीय नौसेना ने डूबते जहाज को बचाने के लिए तुरंत दो हेलीकॉप्टर और एक छोटा जहाज भेजा दिया था। आईसीजी के प्रवक्ता आरवी प्रसाद ने बताया, "हमने कुछ ही घंटों में चालक दल के सभी 30 सदस्यों को बचाने में सफलता हासिल कर ली। इनमें वे 11 लोग भी शामिल हैं जिन्होंने समुद्र में छलांग लगा दी थी।" इनमें से 18 को नौसेना के हेलीकॉप्टर से लाया गया और बाकी जहाज से मुम्बई तट पर लाया गया। राहत कार्य में सहायता देने के लिए समुद्री प्रहार नामक जहाज को घटनास्थल पर भेजा गया था। प्रसाद ने कहा कि समुद्री प्रहार अभी भी उस क्षेत्र में निगरानी कर रहा है ताकि यह देखा जा सके कि जहाज से पर्यावरण कोई खतरा तो नहीं हो रहा है। जहाजरानी महानिदेशक (डीजीएस) ने पनामा के समुद्री अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा मुम्बई बंदरगाह संस्थान और देहरादून स्थित राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण अधिकारी को नौवहन चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मुम्बई के कलेक्टर, राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य सम्बंधित विभागों में जहाज मालिक और बीमा प्रदाता के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। जहाज इंडोनेशिया के लुबुक-टुटुंग से कोयला लादकर गुजरात स्थित दाहेज बंदरगाह जा रहा था। इस पर साठ हजार टन कोयला, 290 टन ईंधन और 50 टन डीजल था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
तटरक्षकों ने डूबते जहाज से 30 को बचाया
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com