विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2012

कोल-गेट : सीबीआई ने पांच कंपनियों के खिलाफ दर्ज किया केस

कोल-गेट : सीबीआई ने पांच कंपनियों के खिलाफ दर्ज किया केस
नई दिल्ली: कोयला आवंटन पर जारी विवाद के बीच सीबीआई ने पांच कंपनियों और अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया है। सीबीआई इस मामले में देश के 10 शहरों के 30 ठिकानों पर छापेमारी की, जिन शहरों में छापेमारी की जा रही है, उनमें दिल्ली, कोलकाता, पटना, मुंबई, धनबाद, नागपुर और हैदराबाद शामिल हैं।

जिन कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, वे हैं, जेएएस इंफ्रास्ट्रकचर, एएमआर, जेएलडी यवतमाल, विनी आयरन और नवभारत पावर।

गौरतलब है कि सीबीआई ने कंपनियों और अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने आवंटन के वक्त फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com