यह ख़बर 03 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

17 कोल ब्लॉक से उत्पादन शुरू करवाने की जल्दी में कोयला मंत्रालय

खास बातें

  • सोमवार को जब 58 कोल−ब्लॉक पर लाइसेंस रद्द होने की तलवार लटक रही है तो कोयला मंत्रालय 17 दूसरे ब्लॉक से उत्पादन शुरू करवाने के लिए हरकत में आ गया है।
नई दिल्ली:

सोमवार को जब 58 कोल−ब्लॉक पर लाइसेंस रद्द होने की तलवार लटक रही है तो कोयला मंत्रालय 17 दूसरे ब्लॉक से उत्पादन शुरू करवाने के लिए हरकत में आ गया है। इनमें से कुछ वे ब्लॉक भी हैं जिनके बारे में सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है।

कोयला मंत्रालय इनमें से कम से कम आठ ब्लॉक से तो इसी वित्त वर्ष में उत्पादन शुरू करवाना चाहता है। सरकार पहले ही 33 सरकारी कंपनियों और 25 निजी कंपनियों को आवंटन रद्द करने का नोटिस दे चुकी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि कोयला आवंटन को लेकर कथित तौर पर हुए घोटाले को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने संसद के मॉनसून सत्र को अभी तक चलने नहीं दिया है।