विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2014

सरकार ने कोल इंडिया के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद से राव का इस्तीफा स्वीकार किया

नई दिल्ली:

सरकार ने कोल इंडिया लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद से एस नरसिंग राव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उनसे कार्यभार अतिरिक्त सचिव (कोयला) एके दुबे को सौंपने का अनुरोध किया है।

राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं।

नरसिंग राव को 24 जून को लिखे पत्र में कोयला मंत्रालय ने कहा कि संबद्ध प्राधिकरण को कोल इंडिया के सीएमडी पद से आपका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने को कहा गया है।

मंत्रालय ने कहा, ''आपसे अनुरोध है कि आप अपनी जिम्मेदारी कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ए के दुबे को सौंप दे।'' राव अप्रैल 2012 में कोल इंडिया के चेयरमैन बने थे।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एस नरसिंग राव, कोल इंडिया, Coal India, S Narsing Rao