
फाइल फोटो
पटना:
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी कुर्सी हिलती देख अब जाति का सहारा लेते दिख रहे हैं। आज पटना में मांझी ने बिहार के सभी दलित अधिकारियों के साथ बैठक की।
हालांकि बिहार सरकार ने कहा कि ये बैठक अनुसूचित जाति और जनजाति कर्मचारी यूनियन की सिफ़ारिश पर बुलाई गई थी। इस बैठक में अधिकांश दलित आईएएस और आईपीएस शामिल हुए।
वहीं सूबे की सरकार इस पर सफ़ाई दे रही है कि ये बैठक बिहार के एससी-एसटी मज़दूर यूनियन के निवेदन पर बुलाई गई थी, लेकिन यह भी सच है कि पहली बार इस तरह की बैठक हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, जीतन राम मांझी, बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, एससी-एसटी अधिकारी, Bihar, Jeetan Ram Manjhi, SC-ST Officers