विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2019

सीएम केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मांगी मदद, कहा- रेप के आरोपियों को 6 महीने के अंदर मिले मौत की सजा

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के वास्ते सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी.

सीएम केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मांगी मदद, कहा- रेप के आरोपियों को 6 महीने के अंदर मिले मौत की सजा
अरविन्द केजरीवाल
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के वास्ते सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मदद मांगी. न्यायपालिका के बारे में केजरीवाल ने कहा कि बलात्कार के कई मामले लंबित हैं और ऐसे मामलों में तेजी से निर्णय लेने की मांग की. उन्होंने बलात्कार के आरोपियों को छह महीने के भीतर मौत की सजा देने की मांग की. महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में चर्चा के दौरान केजरीवाल ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कहा कि वह देखें कि क्या महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के बारे में छात्रों को संवेदनशील बनाने के लिए स्कूलों में पाठ्यक्रम लाए जाने की आवश्यकता है. 

अवमानना के मामले में केजरीवाल को 13 दिसंबर से पहले कोर्ट में पेश होने का आदेश

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमें आपके (शाह) सहयोग और मदद की आवश्यकता है. हमें साथ आना चाहिए और दिल्ली को एक सुरक्षित स्थान बनाना चाहिए.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. चाहे वह दिल्ली सरकार हो, केंद्र सरकार हो और न्यायपालिका हो, सभी को अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए.

कच्ची कॉलोनी मामले पर केजरीवाल का BJP पर हमला, कहा- फोटो खिंचाने के लिए सिर्फ़ 100 लोगों को रजिस्ट्री देगी केंद्र सरकार

उन्होंने कहा कि अपनी ओर से, आप सरकार राष्ट्रीय राजधानी में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठा रही है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com