विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

'स्वच्छ भारत अभियान' से 46 प्रतिशत ग्रामीण घरों में हैं शौचालय : सरकार

'स्वच्छ भारत अभियान' से 46 प्रतिशत ग्रामीण घरों में  हैं शौचालय : सरकार
फाइल फोटो
नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को कहा कि पिछले वर्ष 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत के बाद से शौचालयों के निर्माण में 446 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा 46 प्रतिशत ग्रामीण घरों में अपने शौचालय हैं।

पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि छह अगस्त की स्थिति के अनुसार मंत्रालय की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली पर राज्यों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के हिसाब से 46.01 प्रतिशत ग्रामीण घरों में शौचालय हैं।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो अक्तूबर 2019 तक स्वच्छ भारत को हासिल करने का लक्ष्य है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत के बाद शौचालयों के निर्माण में 446 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और जो नतीजे की उम्मीद की जा रही थी उसके मुकाबले हासिल परिणाम कहीं अधिक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वच्छ भारत अभियान, ग्रामीण, शौचालय, सरकार, Clean India Campaign, Rural, Lavatory, Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com