
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में सोमनाथ भारती के छापे के मामले में दिल्ली पुलिस को क्लीनचिट दी गई है। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। उप-राज्यपाल के आदेश पर एक रिटायर्ड जज की अगुवाई में जांच करने वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार के गृह विभाग को सौंप दी है। साथ ही उप−राज्यपाल के दफ्तर को भी जांच रिपोर्ट सौंपी गई है।
गौरतलब है कि सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया था कि खिड़की एक्सटेंशन में ड्रग और जिस्मफरोशी का रैकेट चल रहा था। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर कार्रवाई से बचने का आरोप लगाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, सोमनाथ भारती, खिड़की एक्सटेंशन, दिल्ली पुलिस को क्लीन चिट, Delhi, Somnath Bharti, Clean Chit To Delhi Police