
देश भर में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर एक धड़ा विरोध में है, तो एक समर्थन जता रहा है. बिहार के समस्तीपुर से एक वाक्या सामने आया है जहां सीएए-एनआरसी के समर्थक और विरोधी समूह आपस में भिड़ गए और 15 लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें दोनों गुटों के लोग आपस में लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. फिलहाल घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
#WATCH Bihar: A clash broke out between two groups - one protesting against #CitizenshipAmendmentAct & National Register of Citizens (NRC) and the other supporting it, in Sitamarhi today. 15 people were injured in the clash. Police personnel have now been deployed in the area. pic.twitter.com/WDvib4BcAR
— ANI (@ANI) January 29, 2020
उधर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को CAA, NRC के खिलाफ बंद के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए. यह घटना जंगाली ब्लॉक के साहेबनगर गांव में हुई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
राहुल गांधी बोले- NRC, CAA, NPR की बात होगी, लेकिन PM मोदी बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं बोलते
बता दें 10 जनवरी से देश में संशोधित नागरिकता कानून लागू कर दिया गया है, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक शरणार्थियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को नागरिकता देने का प्रावधान है. इसमें मुस्लिम समुदाय को शामिल नहीं किया गया है, जिसके चलते इसका विरोध किया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग समेत 1 दर्जन से अधिक जगहों पर लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. शाहीन बाग में पिछले 43 दिनों से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही देश के कई अन्य शहरों लखनऊ, पटना, हैदराबाद, मुंबई, सहित कई जगहों पर भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली की बात करें तो यहां करीब दो दर्जन जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं