विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2019

CISF का 50वां स्थापना दिवस समारोह आज, मुख्य अतिथि बने पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

CISF 50th Raising Day celebrations: आज CISF अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस समारोह का आयोजन दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के CISF कैंप में हुआ है. इस समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथि हैं.

CISF का 50वां स्थापना दिवस समारोह आज, मुख्य अतिथि बने पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
PM Modi in CISF's Raising Day ceremony in Indirapuram: शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी
नई दिल्ली:

आज CISF अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस समारोह का आयोजन दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के CISF कैंप में हुआ है. इस समारोह में पीएम मोदी मुख्य अतिथि हैं. पीएम ने यहां पहुंचकर कैंप में बने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद सीआईएफ़ के सलामी गार्ड का निरीक्षण किया. फिर पीएम मोदी जवानों को संबोधित करेंगे. देश में CISF के क़रीब डेढ़ लाख जवान हैं. CISF पर देश के व्यावसायिक ऐतिहासिक इमारतों, एयरपोर्ट समेत कई बड़ी इमारतों की सुरक्षा का जिम्मा है. 

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने 30 दिन के अंदर निपटाए 157 काम

Live Updates:-

हमारे सुरक्षाकर्मी का परिवार भी तो बाकियों की तरह ही होता है. उसके भी सपने हैं, आकाक्षाएं हैं. उसकी भी शंकाएं, आशंकाएं होती हैं. लेकिन राष्ट्र रक्षा का भाव जब मन में आ जाता है तो वो हर मुश्किल पर जीत हासिल कर लेता है: पीएम मोदी

मुझे भी अनेक बार मेट्रो में सफर करने का मौका मिला है. मैंने देखा है कि आप घंटों तक मेहनत करते हैं. आपको निरंतर लोगों पर और उनके सामान पर नजर रखनी होती है. सामान्य लोगों को आपकी ये मेहनत दिखाई देती है: पीएम मोदी

अगर आज में सीआईएसएफ के इस कार्यक्रम में शामिल न होता तो, मैं बहुत कुछ गंवा देता: पीएम मोदी

सुरक्षा में लगे जवानों को सहयोग देना चाहिए. वीआईपी कल्चर सुरक्षा में कभी-कभी संकट खड़ा कर देता है. सुरक्षा के लिए नागरिकों को भी पूरा सहयोग करना जरूरी: पीएम मोदी

आपदाओं की स्थिति में भी आपका योगदान हमेशा से सराहनीय रहा है. केरल में आई भीषण बाढ़ में आपने राहत, बचाव के काम में दिन रात एक करके हजारों लोगों का जीवन बचाने में मदद की. देश में ही नहीं विदेश में भी जब मानवता संकट में आई है तब CISF ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है: पीएम मोदी

नए भारत की नई और आधुनिक व्यवस्थाओं को सुरक्षित करने के लिए आप निरंतर आगे बढ़ रहे हैं: पीएम मोदी

आपकी ये उपलब्धि इसलिए महत्वपूर्ण बन जाती कि जब पड़ोसी की युद्ध लड़ने की क्षमता न हो और भारत के भीतर ही अलग-अगल षड्यंत्रों को पनाह मिलती हो. आतंक के घिनौने रूप के बीच देश की और देश के संसाधनों की सुरक्षा एक चुनौती होती है: पीएम नरेंद्र मोदी
 

अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी का सीआईएसएफ कर्मियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. अधिकारियों ने बताया कि बल अपना 50वां स्थापना दिवस मना रहा है और यह विशेष अवसर है और इसलिये प्रधानमंत्री ने इसमें शामिल होने की स्वीकृति दे दी है.

गौरतलब है कि बीते दिनों सीआईएसएफ ने जम्मू कश्मीर में अपनी सभी इकाइयों का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया और राज्य में अत्यधिक सतर्कता के मद्देनजर अपने जवानों को अतिरिक्त बुलेटप्रूफ बख्तरबंद भी मुहैया कराये हैं. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक राजेश रंजन ने बृहस्पतिवार को बताया कि जम्मू कश्मीर में बल ने अपनी सभी इकाइयों का सुरक्षा घेरा और मजबूत किया है. नियंत्रण रेखा के पास बांदीपुरा और उरी में महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा सीआईएसएफ के जवान संभालते हैं.

VIDEO: पीएम मोदी-राहुल गांधी में वार-पलटवार का दौर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com