
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर निर्णय ले सकता है हांगकांग प्रशासन'
गिरफ्तारी के लिए भारत ने हांगकांग से की थी अपील
पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड है नीरव मोदी
यह भी पढ़ें: PNB धोखाधड़ी मामला: CBI ने आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर से की पूछताछ
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग सुआंग ने इस बारे में पूछे जाने पर नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एक देश दो प्रणाली तथा हांगकांग विशेष प्रशासकीय क्षेत्र के मूल कानून के तहत हांगकांग प्रशासन केन्द्र सरकार की स्वीकृति और सहायता के साथ दूसरे देशों के साथ पास्परिक न्यायिक सहायता के लिये समुचित प्रबंध कर सकती है.’’
यह भी पढ़ें: हांगकांग में है नीरव मोदी, गिरफ्तारी के लिए भारत ने हांगकांग से की अपील
उन्होंने कहा, ‘‘भारत यदि इस संबंध में हांगकांग प्रशासन को उपयुक्त आग्रह भेजता है तो हमारा मानना है कि हांगकांग प्रशासन संबंद्व मुद्दे में मूलभूत कानून का अनुसरण करते हुये इस बारे में संबद्ध न्यायिक समझौते के तहत कदम उठायेगा.’’
VIDEO: नीरव मोदी का पैसा कहां गया ?
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 12,700 करोड़ रुपये के घोटाले में नीरव मोदी वांछित है. हाल में आई रिपार्टों के अनुसार नीरव मोदी के हांगकांग में होने की सूचना है. हांगकांग चीन का एक विशेष प्रशासकीय क्षेत्र है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं