विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

दिल्ली: एटीएम से फिर निकला 2 हजार रुपये का चूरन ब्रांड का नकली नोट

दिल्‍ली में इससे पहले संगम विहार में चूरन ब्रांच के 2000 रुपये के नकली नोट निकले थे.

नई दिल्‍ली: दिल्ली के संगम विहार इलाके के बाद अब अमर कालोनी के एक एटीएम से 2 हज़ार रुपये का चूरन ब्रांड नोट निकला है. ये मामला 7 मार्च का है. जहां गढ़ी गांव में शीतला माता मंदिर के पास ICICI बैंक के एटीएम में चंदन राय पैसे निकालने आए थे. चंदन ने एटीएम से पैसे निकाले तो उसे 2 हज़ार का चूरन वाला नकली नोट मिला. उसमें चिल्ड्रन बैंक भी लिखा था. उन्हें एटीम से 2000 रुपये विड्राल करने की स्लिप भी मिली. उनके एकाउंट से 2000 रुपये कट गए. चंदन ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद जांच अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर एटीएम से नकली नोट निकाले. पुलिस ने चंदन के बयान पर मामला दर्ज कर एटीएम को सील कर दिया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

जांच अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर एटीएम से नकली नोट निकाले. पुलिस ने चंदन के बयान पर मामला दर्ज कर एटीएम को सील कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस का शक एटीएम में रुपये डालने वाले कस्टोडियन पर है.

गौरतलब है कि इससे पहले संगम विहार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से भी चूरन ब्रांच और चिल्ड्रन बैंक के 2000 रुपये के नकली नोट निकले थे. इस मामले में एटीएम के कस्टोडियन मोहम्मद ईशा को गिरफ्तार किया गया था. उसने बताया था कि वह बच्चों के खिलौने बेचने की एक दुकान से वे नकली नोट लाया था. वह नोट उसने एटीएम में डाल दिए.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संगम विहार, 2000 रुपये का नकली नोट, Sangam Vihar ATM, अमर कालोनी, Amar Colony, एटीएम, ATM, चिल्‍ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया, चिल्‍ड्रेन बैंक, Children Bank Of India, Children Bank, मनोरंजन पार्क, Manoranjan Park
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com