विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2014

ई-रिक्शा ने मारी टक्कर : तीन साल के बच्चे की चाशनी भरी कढ़ाही में गिरकर मौत

नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक दर्दनाक घटना में एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मां उसे गोद में लेकर एक दुकान से खरीददारी कर रही थी। अचानक तेजी से आ रही एक ई−रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी और बच्चा मां की गोद से छिटककर चाशनी की कड़ाही में जा गिरा।

गंभीर रूप से झुलसे बच्चे को तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया और जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों की ओर से मयूर विहार पुलिस स्टेशन के सामने जमकर हंगामा किया गया और ई−रिक्शा चालक को पकड़ने की मांग की गई।

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है साथ ही वह सड़क पर कड़ाही रखने वाले दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, ई-रिक्शा ने मारी टक्कर, रिक्शा ने मारी टक्कर, चाश्नी में गिरा बच्चा, Delhi, Child Falls Into Pot Of Boiling Syrup, E-rickshaw