CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा- हम राजनीति से दूर रहते हैं, बहुत दूर.. हमें सरकार के निर्देशों पर काम करना पड़ता है

जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief Of Defence Staff) का कार्यभार संभाल लिया है.

CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा- हम राजनीति से दूर रहते हैं, बहुत दूर.. हमें सरकार के निर्देशों पर काम करना पड़ता है

बिपिन रावत ने कहा मैं राजनीति से काफी दूर हूं

खास बातें

  • बिपिन रावत ने कहा- हम राजनीति से दूर रहते हैं
  • CDS ने कहा हमें सरकार के निर्देशों पर काम करना पड़ता है
  • बिपिन रावत ने अपने ऊपर लगे आरोपों का दिया जवाब
नई दिल्ली:

जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief Of Defence Staff) का कार्यभार संभाल लिया है. बिपिन रावत, 31 दिसंबर को सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो गए थे. कार्यभार ग्रहण करने से पहले रावत ने दिल्ली के वार मेमोरियल पर देश के शहीद जवानों को नमन किया. बिपिन रावत के साथ नए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया और नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने भी देश के शहीद जवानों को नमन किया. इस अवसर पर CDS बिपिन रावत ने कहा कि तीनों ही सेना मिलकर काम करेगी, मुझे जो जिम्मेदारी दी गई उसके अनुसार मैं एकता और संसाधन के बेहतर उपयोग के लिए काम करुंगा. साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे राजनीतिक पक्षपात के आरोप पर कहा कि हम राजनीति से काफी दूर होते हैं. हमें सरकार के आदेश के अनुसार काम करने होते हैं.

नए सेना प्रमुख की पाकिस्तान को चेतावनी- 'भारत के पास आतंकवाद के स्रोत पर हमला करने का अधिकार'

जनरल बिपिन रावत बने देश के पहले CDS, जानें उनके बारे में ये खास बातें

गौरतलब है कि हाल ही में सेना प्रमुख के पद पर रहते हुए जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने एक इवेंट में कहा था, ''नेता वे नहीं हैं जो गलत दिशा में लोगों का नेतृत्व करते हैं. जैसा कि हम लोग गवाह रहे हैं कि बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्रों ने शहरों और कस्बों में आगजनी और हिंसा करने के लिए जन और भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं. यह नेतृत्व नहीं है.'' जिसके बाद विपक्षी दलों की तरफ से उनके बयान की जमकर आलोचना की गई थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने नये सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला