विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने पीएम मोदी की आलोचना की

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने पीएम मोदी की आलोचना की
मेघालय के सीएम मुकुल संगमा
शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कालेधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 के नोट पर प्रतिबंध लगाने के कदम की आलोचना की है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के इस कदम को ‘‘असंवेदनशील’’ करार दिया है.

मुकुल ने राजग सरकार के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘हम क्या करते हैं और कैसे करते हैं, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. हो सकता है कि यह वृहद स्तर पर हित में हो लेकिन जिस तरह से इसे लागू किया जा रहा है उससे इनके विचारों का दिवालियापन ही दिखता है.’’

उन्होंने गुस्सा होते हुए कहा, ‘‘यह असंवेदनशील है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘125 करोड़ वाले इस देश में कितने लोग टेलिविजन से चिपके रहते हैं और सोशल मीडिया या इंटरनेट का उपयोग करते हैं. वो कैसे जानेंगे कि 500 और 1000 के नोट अब अमान्य हैं? उन छात्रों के साथ क्या होगा जो अभी यात्रा कर रहे होंगे? सभी लोग प्लास्टिक रपये का उपयोग नहीं करते हैं.’’

कांग्रेस के इस मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्र इस निर्णय को लोगों को बिना परेशान किए हुए भी लागू कर सकता था.

पीएम मोदी ने कालेधन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कल रात सिर्फ चार घंटे का समय देते हुए 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध की घोषणा की थी.

इसी बीच एटीएम बूथ पर राज्य की राजधानी में कल मध्यरात्रि तक लंबी लाइन और उहापोह की स्थिति बड़े नोटों को जमा करने के लिए देखने को मिली. पेट्रोल पंप पर भी लंबी लाइनें लगी हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने पीएम मोदी की आलोचना की
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Next Article
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com