New Delhi:
भारत ने कहा कि कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का पाकिस्तान में मारा जाना यह साबित करता है कि विभिन्न गुटों के आतंकवादियों को पाकिस्तान में पनाह मिलती है। केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने एक बयान में कहा कि मुंबई हमलों की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वालों को पाकिस्तान में शरण मिली हुई है। उन्होंने कहा कि सुबह अमेरिकी सरकार ने भारत को सूचित किया कि सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान में काफी अंदर कहीं पर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया है। बयान में कहा गया है कि 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिका के पास इस बात के पर्याप्त कारण थे कि वह ओसामा बिन लादेन की तलाश करे और उसे तथा उसके साथियों को न्याय के दायरे में लाए। गृहमंत्री ने कहा है बयान के उस भाग को लेकर हमें गहरी चिंता है जिसमें राष्ट्रपति (बराक) ओबामा ने कहा कि जिस संघर्ष में लादेन मारा गया वह पाकिस्तान में काफी अंदर अबोटाबाद में हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओसामा बिन लादेन, बराक ओबामा, मौत, चिदंबरम