विज्ञापन
This Article is From May 21, 2011

'वांछितों की सूची में गलतियों से गृह मंत्रालय शर्मसार'

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने शनिवार को स्वीकार किया कि पाकिस्तान को सौंपी गई आतंकवादियों की सूची में कई गलतियां सामने आने से उनका मंत्रालय शर्मसार हुआ है। लेकिन उन्होंने कहा कि उन व्यक्तियों से माफी मांगने की जरूरत नहीं है, जिनके नाम भूलवश भगोड़ों की सूची में शामिल हो गए थे। चिदम्बरम ने कहा, "जाहिर तौर पर यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय को शर्मसार करती है।" ज्ञात हो भारत द्वारा तैयार की गई 50 अति वांछितों की सूची में पिछले सप्ताह भयानक गलतियां सामने आईं थीं। यह सूची मार्च में इस्लामाबाद को सौंपी गई थी, क्योंकि सूची में शामिल आतंकवादियों के पाकिस्तान में छुपे होने का दावा किया गया है। लेकिन सूची में शामिल दो व्यक्तियों को भारत में पाया गया। एक जमानत पर रिहा होकर ठाणे में रह रहा है और दूसरा मुम्बई की एक जेल में है। चिदम्बरम ने कहा, "हम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दी गई सूची पर निर्भर होते हैं... सीबीआई उन अति वांछितों की सूची तैयार करती है, जिनके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी हो चुका होता है। कृपया ध्यान दें कि गलतियां सूची के एक हिस्से में हुई हैं, और वह सूची सीबीआई ने तैयार की है।" ऐसा लगता है कि चिदम्बरम अपने पूर्व के रुख को दोहरा रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीबीआई केंद्रीय गृह मंत्रालय के दायरे में नहीं आती, बल्कि कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के अधीन आती है। चिदम्बरम ने कहा, "यह शर्मनाक है, यह खेदजनक है। चूंकि सूची औपचारिक रूप से केंद्रीय गृह सचिव द्वारा सौंपी गई थी, लिहाजा हमने उसकी रचनात्मक जिम्मेदारी ली है।" चिदम्बरम ने उन सुझावों को भी खारिज कर दिया कि जिन लोगों के नाम गलती से सूची में शामिल हो गए हैं, उनसे माफी मांगने की कोई जरूरत है। उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझता कि यह कोई ऐसा मामला है, जिसमें हमें किसी से माफी मांगनी चाहिए। यदि हमें माफी मांगनी चाहिए, यदि हमें खेद प्रकट करना चाहिए, तो वह सब हम कर चुके हैं। यह कि सूची की जांच न करने की एक मानवीय गलती है। उस स्तर पर मैं समझता हूं कि हमने खेद जताया है और हमें अभी भी खेद है। लेकिन मैं समझता हूं कि आप इस मामले को ज्यादा दूर तक ले जा रहे हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वांछित, सूची, गृह मंत्रालय, शर्मसार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com