विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2013

मुर्गी फार्म की तीन मंजिला इमारत ढहने से महिला सहित दो मरे

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के मोहला गांव में मुर्गी फार्म की तीन मंजिला इमारत ढह जाने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करा दिया।

समझा जा रहा है कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते बारिश का पानी बेसमेंट में भर गया और इमारत ढह गई।

जिला उपायुक्त डॉ. बलराज सिंह मोर ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र में स्थित इस तरह की अन्य इमारतों की भी जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीनें, गैस कटर आदि के माध्यम से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है परन्तु रात होने के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। समाचार लिखे जाने तक मलबा हटाने का काम जारी था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुर्गी फार्म, तीन मंजिला इमारत, Chicken Farm, महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com