सीबीआई की गिरफ्त में छोटा राजन।
नई दिल्ली:
सीबीआई हेडक्वार्टर में कैद है वह अंडरवर्ल्ड डॉन जिसका लंबे समय से न सिर्फ भारतीय एजेंसियों को बल्कि डी गैंग को भी तलाश थी। सीबीआई अब छोटा राजन को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, लेकिन पेंच यह है कि अगर गिरफ्तारी मुंबई से जुड़े मामलों में होगी तो छोटा राजन को मुंबई में पेश करना होगा। लिहाजा इससे बचने के लिए सीबीआई उसे फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार दिखाकर दिल्ली की अदालत में पेश कर सकती है।
दाऊद के बारे में कई राज खोल रहा है राजन
सूत्रों के मुताबिक छोटा राजन को लेकर दिल्ली और मुंबई पुलिस की एजेंसियों में भी तनातनी है। छोटा राजन ने सीबीआई को बताया है कि मुंबई पुलिस के करीब डेढ़ दर्जन पुलिस अधिकारी दाऊद से पैसे लेते हैं। जबकि मुंबई से खबर आई कि छोटा राजन ज्यादातर दिल्ली पुलिस और रॉ अधिकारियों के संपर्क में था। फिलहाल छोटा राजन से पांच एजेंसियां मिल कर पूछताछ कर रही हैं। उसने दाऊद के कई मुखबिरों के नाम बताए हैं साथ ही भारत में उसकी संपत्तियों का ब्योरा भी दिया है।
दाऊद के बारे में कई राज खोल रहा है राजन
सूत्रों के मुताबिक छोटा राजन को लेकर दिल्ली और मुंबई पुलिस की एजेंसियों में भी तनातनी है। छोटा राजन ने सीबीआई को बताया है कि मुंबई पुलिस के करीब डेढ़ दर्जन पुलिस अधिकारी दाऊद से पैसे लेते हैं। जबकि मुंबई से खबर आई कि छोटा राजन ज्यादातर दिल्ली पुलिस और रॉ अधिकारियों के संपर्क में था। फिलहाल छोटा राजन से पांच एजेंसियां मिल कर पूछताछ कर रही हैं। उसने दाऊद के कई मुखबिरों के नाम बताए हैं साथ ही भारत में उसकी संपत्तियों का ब्योरा भी दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
छोटा राजन, दिल्ली पुलिस, मुंबई पुलिस, दाऊद इब्राहिम, मुंबई अंडरवर्ल्ड, सीबीआई, Chota Rajan, Delhi Police, Mumbai Police, Dawood Ibrahim, Mumbai Underworld, CBI