विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2016

छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी अभियान में तीन सीआरपीएफ कर्मियों की मौत, 15 घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी अभियान में तीन सीआरपीएफ कर्मियों की मौत, 15 घायल
रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा से सबसे बुरी तरह प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ के तीन कमांडो की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने हमला बोल दिया था।

अधिकारियों ने कहा कि कॉन्‍स्‍टेबल लिंजू एन और फतेह सिंह ने गोली लगने के बाद कल दम तोड़ दिया, जबकि उनके सहकर्मी लक्ष्मण सिंह की आज रविवार को मौत हो गई।

कोबरा कमांडर पीएस यादव और राज्य पुलिस की जिला रिजर्व समूह (डीआरजी) के प्रमुख सहित कम से कम 15 अन्य मुठभेड़ में घायल हो गए। मुठभेड़ शुक्रवार तड़के खत्म हुई।

जिले के जंगलों में दोपहर गोलीबारी का सामना करने वाले गश्ती दल को तड़के सुकमा के दब्बानरका घटनास्थल से एमआई-17 हेलीकॉप्टर के जरिए किस्ताराम पुलिस थाने लाया गया।

महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) एसआर पी कल्लुरी और सुकमा के पुलिस अधीक्षक डी श्रवण अभियानों की निगरानी के लिए किस्ताराम में रूके हुए हैं। यह जगह राज्य की राजधानी से करीब 500 किलोमीटर दूर है।

सहायक कमांडेंट योंगेंद्र, उप निरीक्षक राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष, कॉन्‍स्‍टेबल सोना राम और डीआरजी के कुछ कर्मियों सहित अन्य गोली और छर्रे से जख्मी हुए हैं। सीआरपीएफ की विशिष्ट जंगल अभियान इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) के कर्मियों और नक्सलियों के बीच बस्तर क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ शुरू हुई थी।

कोबरा टीम ने कई हमलों का जवाब दिया और कल दोपहर साढ़े 12 बजे गोलीबारी शुरू हुई। इलाके को खाली कराने के दौरान भारी हथियारों से लैस नक्सलियों ने देर रात तक उन पर रूक-रूककर गोलीबारी की। राज्य में नक्सल मामलों के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कहा कि घायल जवानों को बाहर निकाने का अभियान जारी है।

कहा जा रहा है कि माओवादियों के हमले की वजह से बाहर ले जाने में हुई देरी के कारण अत्याधिक खून बहने से तीन कमांडो की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि उनमें से एक फतेह सिंह दस्ते के उच्च प्रशिक्षित सदस्य थे, जिन्होंने कई अभियानों में बल को सफलता दिलाई थी। सिंह को सबसे पहले गोली लगी थी और अन्य अभियान के बाद के हिस्से में घायल हुए।

हमले से सीआरपीएफ की 208 वीं कोबरा बटालियन सबसे ज्यादा प्रभावित हुई, जिसे वहां कुछ डीआरजी कर्मियों के साथ बस्तर क्षेत्र में नक्सल विरोधी विशेष अभियानों के लिए तैनात किया गया था।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा और राज्य पुलिस के कर्मियों सहित सुरक्षा बल कर्मी इलाके की तलाशी कर रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, सुकमा, सीआरपीएफ, नक्सली मुठभेड़, Chattisgarh, Sukma, CRPF, Naxal Encounter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com