विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

जिन इलाकों में जाने से घबराते हैं लोग, वहां साइकिल से पहुंचेंगे 28 साल के मृणाल

उनकी यात्रा का प्रमुख उद्देश्य देश के दुर्गम और अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंचकर वहां के जनजातियों को जानना और उनकी संस्कृति तथा खान-पान और बोली को समझना है.

जिन इलाकों में जाने से घबराते हैं लोग, वहां साइकिल से पहुंचेंगे 28 साल के मृणाल
मृणाल गजभिए.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रहने वाला 28 वर्षीय युवा मृणाल गजभिए 15 अगस्त से साइकिल से भारत भ्रमण की तैयारी में है. उनकी यात्रा का प्रमुख उद्देश्य देश के दुर्गम और अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंचकर वहां के जनजातियों को जानना और उनकी संस्कृति तथा खान-पान और बोली को समझना है. साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देना है. इस पूरी यात्रा की डॉक्यूमेंटरी फिल्म भी बनाई जाएगी. गजभिए अपनी यात्रा के प्रथम चरण में रायपुर से गुजरात, द्वितीय चरण में रायपुर से कन्याकुमारी, तृतीय चरण में रायपुर से लद्दाख और चतुर्थ चरण में रायपुर से भूटान होते हुए पश्चिम बंगाल का भ्रमण करेंगे. उन्होंने उत्तराखंड राज्य के तहसील भटवारी के ग्राम कोटियाल स्थित संस्थान से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें: साइकिल से साढ़े चार हजार किलोमीटर का सफर, ताकि पढ़ सकें बेटियां

इस यात्रा के दौरान गजभिए विभिन्न राज्यों के ग्रामीण अंचल से होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगे. इससे पहले मृणाल ने एक वर्ष पहले 24 अप्रैल 2016 से 24 जून 2017 तक पूरे छत्तीसगढ़ का भ्रमण किया गया था. उनके द्वारा 26 जिलों में पहुंचकर दो हजार 345 किलोमीटर की यात्रा दो माह में पूरा किया गया था. इस यात्रा का नाम 'इनसाइड जर्नी' है. 

वीडियो: साइकिल पर सवार होकर निकले रामदेव


लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत से शुक्रवार को मृणाल गजभिए ने सौजन्य मुलाकात की थी. मूणत ने मृणाल को उनकी यात्रा 'सोलो साइकिल टू फोर कार्नर ऑफ इंडिया' के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
जिन इलाकों में जाने से घबराते हैं लोग, वहां साइकिल से पहुंचेंगे 28 साल के मृणाल
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com