मदुरै:
तमिलनाडु के मदुरै जिले के ई मलमपट्टी में एक कब्रिस्तान से चार शवों के अवशेषों को खोदकर बाहर निकाला गया है। यह इलाका ग्रेनाइट खदानों से घिरा हुआ है। एक स्थानीय व्हिसल ब्लोअर के मुताबिक यह वही जगह है, जहां करीब 15 साल पहले एक बड़े खनन कारोबारी ने दो लोगों की बलि चढ़ाने के बाद उनके शव को दफना दिया था।
इन कंकालों को खनन कारोबारी पीआर पलाईनीसामी के एक कर्मचारी द्वारा वरिष्ठ नौकरशाह यू सायगाम को जानकारी दिए जाने के बाद खोदकर बाहर निकाला गया। सायगाम इस इलाके में ताकतवर ग्रेनाइट लॉबी द्वारा टैक्स और अन्य मामलों में नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहे हैं।
शवों के अवशेषों की बरामदगी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इसमें पलाईनीसामी को मुख्य आरोपी बताया गया है। हालांकि पलाईनीसामी की कंपनी पीआरपी ग्रेनाइट्स ने कुछ भी गलत किए जाने से इनकार किया है। जो हड्डियां मिली हैं, उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
सायगाम का आकलन है कि मदुरै में पिछले 10 सालों के दौरान खनन लॉबी द्वारा अवैध खनन और टैक्स चोरी के चलते सरकार को 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
इन कंकालों को खनन कारोबारी पीआर पलाईनीसामी के एक कर्मचारी द्वारा वरिष्ठ नौकरशाह यू सायगाम को जानकारी दिए जाने के बाद खोदकर बाहर निकाला गया। सायगाम इस इलाके में ताकतवर ग्रेनाइट लॉबी द्वारा टैक्स और अन्य मामलों में नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहे हैं।
शवों के अवशेषों की बरामदगी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इसमें पलाईनीसामी को मुख्य आरोपी बताया गया है। हालांकि पलाईनीसामी की कंपनी पीआरपी ग्रेनाइट्स ने कुछ भी गलत किए जाने से इनकार किया है। जो हड्डियां मिली हैं, उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
सायगाम का आकलन है कि मदुरै में पिछले 10 सालों के दौरान खनन लॉबी द्वारा अवैध खनन और टैक्स चोरी के चलते सरकार को 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं