Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली के तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर बीती रात चलती ट्रेन में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद नाराज लोगों ने स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की।
विरोध करने पर आरोपियों ने लड़के को डराया−धमकाया और तिलक नगर स्टेशन पर उतरने के बाद उन्होंने लड़के की पिटाई भी कर दी। लड़के ने जब मदद की गुहार लगाई, तो वहां भीड़ जमा हो गई।
भीड़ को हटाने के लिए वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब बल प्रयोग किया, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया। तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने पथराव किया और स्टेशन के बाहर के शीशे भी तोड़ डाले। इस बीच आरोपी लड़के भाग निकले और स्टेशन पर देर रात तक हंगामा चलता रहा। मेट्रो के इतिहास में यह इस तरह की पहली घटना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Chaos At Delhi Metro, मेट्रो स्टेशन पर हंगामा, लड़की से छेड़छाड़, तिलक नगर मेट्रो स्टेशन, Tilak Nagar Metro Station