
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली सरकार का आरोप, केंद्र ने 14 बिल अटकाए
केंद्र का जवाब - केजरीवाल भ्रम फैला रहे हैं
पहले भी आप सरकार ने विज्ञापन के ज़रिए केंद्र पर आरोप लगाए हैं
केंद्र से पहले से मंज़ूरी नहीं
गृह मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय को छह बिल 1 अप्रैल को मिले हैं, एक बिल दिसंबर 2015 में मिला, एक और बिल अगस्त 2015 में मिला है। मंत्रालय का कहना है कि केंद्र से पहले से मंज़ूरी नहीं लेने के कारण इन बिलों को पास होने में ज़्यादा समय लग रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि केंद्र किसी तरह के वाद-विवाद में नहीं पड़ना चाहती इसलिए खुले तौर पर इस मसले पर बात नहीं कर रही है।
गौरतलब है कि पहले भी केजरीवाल ने विज्ञापनों के ज़रिए केंद्र सरकार पर हमला किया है। पिछले साल दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने एक विज्ञापन के ज़रिए विवाद खड़ा किया था जिसमें कहा गया था कि 'प्रधानमंत्री सर, प्लीज़ दिल्ली सरकार को काम करने दीजिए। दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली सरकार के विज्ञापन, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार बनाम केंद्र सरकार, Delhi Government Ads, Arvind Kejriwal, Delhi Govt Vs LG