सभी को 3R 'रोजी, रोटी और आवास' मुहैया कराएगी केंद्र सरकार : नकवी

सभी को 3R 'रोजी, रोटी और आवास' मुहैया कराएगी केंद्र सरकार : नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश की प्रगति से संबंधित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और रियल एस्टेट जैसे विधेयकों के आगामी बजट सत्र में पारित होने का भरोसा जताते हुए कहा कि सरकार अगले 10 साल में हर नागरिक को '3 आर' (रोजी, रोटी और आवास) मुहैया कराएगी।

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री नकवी ने ट्वीट किया, 'मैं आश्वस्त हूं कि राष्ट्र की प्रगति से संबंधित विधेयक जैसे जीएसटी, रिएल एस्टेट आगामी बजट सत्र में पास होंगे।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'हम अगले 10 साल में हर नागरिक को 3आर- 'रोटी (भोजन), रोजी (रोजगार) और आवास (रेजिडेंस) मुहैया कराने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।' वस्तु एवं सेवा कर विधेयक राज्यसभा में अटका हुआ है जहां सत्तारूढ़ एनडीए के पास बहुमत नहीं है।