विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई ने होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के प्रमुख को गिरफ्तार किया

रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई ने होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के प्रमुख को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के अध्यक्ष रामजी सिंह व एक अन्य व्यक्ति को रिश्वतखोरी के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों व्यक्तियों पर एक होम्योपैथी कॉलेज की स्थापना के लिए जांच रिपोर्ट में कॉलेज का पक्ष लेने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है.

साल 2009 में परिषद प्रमुख के रूप में निर्वाचित सिंह को सीबीआई ने एक शिकायत के बाद छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया. सिंह भारतीय होम्योपैथी संगठन के सचिव तथा अध्यक्ष रह चुके हैं.

केंद्रीय होम्योपैथी परिषद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक सांविधिक निकाय है, जो चिकित्सा की होम्योपैथी प्रणाली के लिए एक नियामक प्राधिकार है. परिषद का काम होम्योपैथी चिकित्सकों का रजिस्टर मेंटेन करना तथा होम्योपैथी चिकित्सा में स्तर को बनाए रखना है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, केंद्रीय होम्योपैथी परिषद, भ्रष्‍टाचार, रामजी सिंह, CBI, Central Council Of Homeopathy, Central Council Of Homeopathy President Ramjee Singh, Ramjee Singh, Corruption
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com