विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2017

केंद्र सरकार ने देश और विदेशों में भी भारतीयों को मजबूत किया है : सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी भारतीयों को अपने मंत्र 'सबका साथ सबका विकास' के जरिए सशक्त करने में खरा उतरे हैं.

केंद्र सरकार ने देश और विदेशों में भी भारतीयों को मजबूत किया है : सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज सोशल मीडिया के जरिए लोगों की समस्याएं सुलझाने में हमेशा तैयार रहती हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी भारतीयों को अपने मंत्र 'सबका साथ सबका विकास' के जरिए सशक्त करने में खरा उतरे हैं.

केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में और 'सबका साथ सबका विकास' नारे पर स्वराज ने कहा कि महिला, युवा और गरीब सहित समाज के सभी तबके को सशक्त करना सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और कार्यक्रमों के मूल में है.

विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद संसद में अपने प्रथम संबोधन में मोदी ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार कमजोर और गरीब लोगों के लिए है और लोगों को चुनावी तोहफे देने की बजाय अपनी योजनाओं के जरिए मजबूत करने में वह खरे उतरे हैं. दिल्ली भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुद्रा, कौशल विकास योजना, जन-धन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी शरीक हुए हैं.

सुषमा स्वराज ने कहा कि मोदी सरकार ने अन्य देशों में रह रहे भारतीयों को मजबूत किया है और उनका मानना है कि जब कभी उन्हें मदद की दरकार होगी सरकार उनकी मदद के लिए आगे आएगी. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com