विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2019

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 8 कैबिनेट कमेटियों का किया दोबारा गठन, ये रही पूरी लिस्ट

देश में कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 8 कैबिनेट कमेटियों का किया दोबारा गठन, ये रही पूरी लिस्ट
नई दिल्ली:

देश में कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. भारत सरकार ने 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह सभी 8 कैबिनेट समितियों में शामिल हैं वहीं राजनाथ सिंह को 6 कमेटियों में शामिल नहीं किया गया है. इन कमेटियों में अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट, कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन, कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी, कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ, कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट शामिल हैं. इसमें अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट का कंपोजीशन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के पास रहेगा.

कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन का कंपोजीशन गृह मंत्री अमित शाह, रोड ट्रांसपोर्ट एण्ड हाईवे मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास रहेगा. इसके अलावा इसमें विशेष तौर पर जितेंद्र सिंह और हरदीप सिंह पुरी को भी शामिल किया गया है. 

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में हार के बाद राजस्थान कांग्रेस में मतभेद गहराया, सचिन पायलट को CM बनाने की उठी मांग

कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनामिक अफेयर्स में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ एस जयशंकर, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान हैं. कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स का कंपोजीशन अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर और प्रहलाद जोशी को दिया गया है. इसमें विशेष तौर पर अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन को शामिल किया गया है. 

कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद गणपत सावंत और प्रहलाद जोशी शामिल हैं. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर हैं. वहीं कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल शामिल हैं.  

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में एक और घोटाला: कागजों में किसानों को बांट दिये करोड़ों के बीज, फर्जी बिल से हुआ खुलासा

कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट में पीएम मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल, धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडे, संतोष कुमार गंगवार और हरदीप सिंह पुरी हैं. इसमें खास तौर पर नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर बादल, स्मृति ईरानी और प्रहलाद सिंह पटेल को शामिल किया गया है. 

मोदी सरकार ने इन 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है-  

1- अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट

2- कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन,

3- कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स,

4- कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स,

5- कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स,

6- कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी,

7- कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ,

8- कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट 

Video: अमित शाह के लिए जम्मू-कश्मीर पहली प्राथमिकता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
7000 गाड़ियों के मालिक, रहते हैं दुनिया के सबसे बड़े पैलेस में; कुछ ऐसी है ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरी लाइफस्टाइल
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 8 कैबिनेट कमेटियों का किया दोबारा गठन, ये रही पूरी लिस्ट
VIDEO: हेलीकॉप्टर से गिरा हेलीकॉप्टर, केदारनाथ में देखिए ये हुआ कैसा हादसा
Next Article
VIDEO: हेलीकॉप्टर से गिरा हेलीकॉप्टर, केदारनाथ में देखिए ये हुआ कैसा हादसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com