ममता बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों पर लगाया TMC नेताओं को ब्लैकमेल करने का आरोप, कहा- BJP में शामिल होने का डाल रहीं दबाव

शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पार्टी 26 जुलाई को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी और बीजेपी द्वारा जुटाए गए काले धन को वापस करने की मांग करेगी.

ममता बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों पर लगाया TMC नेताओं को ब्लैकमेल करने का आरोप, कहा- BJP में शामिल होने का डाल रहीं दबाव

शहीद दिवस की रैली में बोलते हुए ममता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्रीय एजेंसियों पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि एजेंसियों की ओर से तृणमूल नेताओं को धमकी दी जा रही है कि यदि वे बीजेपी के संपर्क में नहीं आएंगे तो उन्हें चिटफंड घोटाला मामलों में जेल भेज दिया जाएगा. शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पार्टी 26 जुलाई को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी और बीजेपी द्वारा जुटाए गए काले धन को वापस करने की मांग करेगी. यह लोकसभा चुनाव के बाद की गई उनकी पहली बड़ी राजनीतिक रैली थी.

कोलकाता की रैली में बोलीं ममता बनर्जी- वे ईवीएम, सीआरपीएफ चुनाव आयोग के दम पर चुनाव जीते हैं

ममता ने कहा, ‘केंद्रीय एजेंसियां चिटफंड घोटाले से संबंधित मामलों को लेकर हमारे नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों को धमकी दे रही हैं तथा उनसे बीजेपी के संपर्क में रहने या फिर जेल का सामना करने को कह रही हैं.' मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी धन और अन्य प्रलोभनों के जरिए तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को ललचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘बीजेपी पाला बदलने की स्थिति में हमारे विधायकों को दो करोड़ रुपये और एक पेट्रोल पंप देने की पेशकश कर रही है. कर्नाटक की तरह, बीजेपी हर जगह खरीद-फरोख्त में शामिल है. वह यहां भी इस मॉडल को लागू करने की कोशिश कर रही है.' 

सोनभद्र नरसंहार : ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- प्रियंका गांधी को रोक कर सही नहीं किया 

बनर्जी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उसे देखते हुए लगता है कि वह दो साल से अधिक समय तक नहीं टिक पाएगी. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, ‘वे (बीजेपी) विधेयक ला रहे हैं और इन्हें पूर्व सूचना या विमर्श के बिना पारित कर रहे हैं...संसद के अच्छी तरह से चलने का श्रेय विपक्षी दलों को जाता है, न कि सत्तारूढ़ दलों को.' पार्टी द्वारा हर साल 21 जुलाई को युवा कांग्रेस के उन 13 कार्यकर्ताओं की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है जो पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे के शासन के दौरान 1993 में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए थे. उस समय बनर्जी युवा कांग्रेस की नेता थीं. (इनपुट-भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: कोलकाता में ममता बनर्जी ने विशाल रैली को किया संबोधित