विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2012

सीसीटीवी में कैद : द्वारका के सेक्टर 6 में आठवीं मंजिल से गिरा छात्र!

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 6 में एक 14 साल के छात्र की एक इमारत से गिरने से मौत हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में वह आठ मंजिला इमारत से गिरते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस को इमारत की छत से उसका जूता किताबें ओर स्कूल बैग मिला है।

यह घटना बुधवार की रात 10 बजे की है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। मरने वाले छात्र का नाम वैभव बताया जा रहा है। वह नौवीं कक्षा में पढ़ता था। वह कल शाम कोचिंग के लिए गया था लेकिन लौटा नहीं। उसके घरवाले उसे तलाशते हुए जब 11 बजे उस जगह पहुंचे जहां वह ट्यूशन के लिए जाता था तब वह उस इमारत की पार्किंग में गिरा हुआ मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CCTV Footage, Student Falling From 8th Floor, Dwarka Sector-6 Suicide, सीसीटीवी, आठवीं मंजिल से गिरा छात्र, द्वारका सेक्टर-6, छात्र की आत्महत्या, छात्र की हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com