विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2015

बैंकों में ठगी करने वाला गिरोह सक्रीय, रुपये गिनने में मदद के नाम पर करता है ठगी

बैंकों में ठगी करने वाला गिरोह सक्रीय, रुपये गिनने में मदद के नाम पर करता है ठगी
मुंबई:

मुंबई में इन दिनों एक ऐसा गिरोह सक्रीय है, जो बैंकों मे बुजुर्ग और कम पढ़े लिखे ग्राहकों को ठग रहा है। तीन से चार की संख्या में ये लोग पहले बैंक में घुसते हैं और फिर जैसे ही उन्हें कोई बुजुर्ग महिला या पुरुष रुपये गिनते हुए दिखते हैं तो रुपये गिनने में उनकी मदद करने की बात कह बातों में इस कदर उलझाते हैं कि सामने वाले शख्स को पता ही नहीं चलता कि उन्होंने कुछ रुपये निकाल लिए हैं।

ऐसा ही एक वाकया दादर के पंजाब नेशनल बैंक मे सामने आया है। एक सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले बुजुर्ग बैंक से 70 हजार रुपये निकाल कर गिन रहे थे। तभी तीन लोग उनके पास पंहुचे और बताया कि आपके बंडल में कुछ नोट नकली हैं। यह कहने के साथ ही बुजुर्ग के हाथ से रुपये ले लिए और फिर बड़ी सफाई से 45 हजार 500 रुपये निकालकर चलते बने। बेचारे बुजुर्ग कुछ समझ ही नहीं पाए। थोड़ी देर बाद जब उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ तब तक ठग बैंक से चंपत हो चुके थे।

यह सारा वाकया बैंक के सीसीटीवी में कैद हुआ है। शिवाजी पार्क पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। शिवाजी पार्क पुलिस का कहना है कि पहले भी ऐसी शिकायतें आई हैं, लेकिन पहली बार ठगों का चेहरा सीसीटीवी में कैद हुआ है। हालांकि इस वारदात को हुए भी तकरीबन 20 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ठगों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बैंक में ठगी, बैंक, मुंबई, सुनील सिंह, कैमरे में कैद, Sr Citizen Cheated, Mumbai Bank, Sunil Singh, Caught In Camera
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com