यह ख़बर 18 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सीबीआई ने जगन के परिसरों पर छापे मारे

खास बातें

  • सीबीआई ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के कडप्पा से सांसद वाईएस जगनमोहन रेड्डी के कई परिसरों पर गुरुवार को छापे मारे।
हैदराबाद:

सीबीआई ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के कडप्पा से सांसद वाईएस जगनमोहन रेड्डी के कई परिसरों पर गुरुवार को छापे मारे। आरोप हैं कि जगन की कंपनियों में निवेश उनके पिता व तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी द्वारा लिए गए पक्ष के एवज में किया गया। सीबीआई ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशों पर भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। सीबीआई प्रवक्ता धरिणी मिश्रा ने दिल्ली में कहा कि इस मामले में हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, राजकोट, दिल्ली और मुंबई में छापे मारे गए हैं। उन्होंने कहा, सीबीआई ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर आंध्र प्रदेश से एक संसद सदस्य और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप हैं कि संसद सदस्य के स्वामित्व वाली कंपनियों में निवेशकों ने जो बहुत अधिक निवेश किया वह आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा पक्ष लेने के एवज में किया गया था। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य के कपड़ा मंत्री पी शंकर राव और तेदेपा नेता येरन नायडू की अलग-अलग याचिकाओं पर जगन की कथित अवैध संपत्ति की हाल ही में सीबीआई जांच का आदेश दिया था। आरोप है कि उन्होंने अपने पिता के मुख्यमंत्री काल के दौरान अवैध संपत्ति जमा की। एजेंसी ने एक अलग मामले में राज्य के प्रधान सचिव (गृह) बीपी आचार्य और बिल्डर एमार-एमजीएफ के हैदराबाद स्थित ठिकानों पर भी तलाशी ली।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com