यह ख़बर 31 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सलेम पर मुकदमा जारी रहना चाहिए : सीबीआई

खास बातें

  • माफिया डॉन अबु सलेम पर मुकदमा जारी रहना चाहिए। सीबीआई ने मुंबई के स्पेशल टाडा कोर्ट में सलेम के प्रत्यर्पण मामले में अपने जवाब में यह कहा है।
नई दिल्ली:

माफिया डॉन अबु सलेम पर मुकदमा जारी रहना चाहिए। सीबीआई ने मुंबई के स्पेशल टाडा कोर्ट में सलेम के प्रत्यर्पण मामले में अपने जवाब में यह कहा है। सीबीआई का कहना है कि सलेम के प्रत्यर्पण के आदेश खिलाफ उसने पुर्तगाल के संवैधानिक कोर्ट में अपील दायर कर रखी है।

उसके मुताबिक यह दो देशों के बीच का मामला है और सीबीआई भारतीय संविधान से बंधी है। पुर्तगाल सुप्रीम कोर्ट सलेम के प्रत्यर्पण को खारिज करने के निचली अदालत के फैसले पर मुहर लगा चुका है। इसके बाद सलेम ने टाडा कोर्ट में अपने ऊपर चल रहे केस बंद करने की अर्जी दी थी। 1993 धमाकों के आरोपी सलेम को नवंबर 2005 में भारत लाया गया था। उसने प्रत्यर्पण की शर्तों के उल्लंघन का हवाला देकर पुर्तगाली कोर्ट में याचिका दी थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com