विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2012

सीबीआई निदेशक ने की भंवरी के बच्चों की मदद की अपील

जयपुर: सीबीआई निदेशक ए पी सिंह ने राजस्थान के डीजीपी एचसी मीणा से भंवरी देवी के बच्चों की मदद करने की अपील की है। राजस्थान पुलिस के सूत्रों के मुताबिक डीजीपी मीणा ने अपनी ओर से हर संभव मदद करने और भंवरी के तीनों बच्चों की पढ़ाई और सामान्य जीवन फिर से शुरू करने का भरोसा दिलाया है।

भंवरी की सबसे छोटी बेटी सात साल की सुहानी पितृत्व विवाद में उलझी है जबकि 15 साल की अश्विनी को तीन महीने तक स्कूल नहीं जाने की वजह से निकाल दिया गया है। भंवरी के सबसे बड़े बेटे ने भी पिता अमरचंद के गिरफ्तार होने के बाद थाने और कचहरी के चक्कर में कॉलेज जाना छोड़ दिया है। भंवरी के बच्चे बिना किसी आय के अपनी दादी की पेंशन पर गुजारा कर रहे हैं। मीडिया में इन बच्चों की बदहाली दिखाए जाने के बाद अधिकारियों ने ये पहल की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CBI Help For Bhanwari's Kids, सीबीआई ने की भवंरी के बच्चों की मदद, Bhanwari Devi, भंवरी देवी, Kids Of Bhanwari Devi, भंवरी देवी के बच्चे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com