विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2015

कैमरे में कैद : हरियाणा के रोहतक में डंडों से पीट-पीटकर गार्ड की हत्या

रोहतक:

हरियाणा के रोहतक में एक शॉपिंग मॉल के गार्ड की आधा दर्जन युवकों ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फुटेज में आप देख सकते हैं कि आधा दर्जन बदमाश गार्ड को तब तक डंडे से पीटते रहे, जब तक कि वह बेहोश नहीं हो जाता। इन बदमाशों ने गार्ड के एक दोस्त को भी नहीं छोड़ा। बाद में जब मॉल के कुछ कर्मचारी वहां आए तो अपराधी फरार हो गए।

रोहतक पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और ख़बर है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मॉल के पास एक शादी में आया था और बताया जा रहा है कि वे शराब के नशे में थे। कहासुनी होने पर उन्होंने गार्ड को बुरी तरह पीटा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, रोहतक, सीसीटीवी, गार्ड की हत्या, Haryana, Rohtak, CCTV