विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

कैमरे में कैद : हिमाचल में भारी बारिश की वजह से ढह गया 44 साल पुराना पुल

  • यह पुल हिमाचल के नूरपुर तहसील को पंजाब से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर था
  • प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से इस हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ
  • पुल पर दरारें दिखने के बाद यहां यातायात पूरी तरह से रोक दी गई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पठानकोट: हिमाचल के कांगड़ा जिले में गुरुवार दोपहर भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण 44 साल पुराना एक पुल बह गया.

हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया है, जिसमें 160 मीटर लंबे इस पुल के बड़े हिस्से पानी की तेज धार में बहते दिख रहे हैं. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में पुल के 10 पिलर और 76 मीटर का हिस्सा पानी में बह गया.

यह पुल हिमाचल के नूरपुर तहसील को पड़ोसी राज्य पंजाब से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर बना था और इस पर वाहनों की भारी आवाजाही रहा करती है. हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. दरअसल बुधवार को ही पुल के पिलरों में दरारें पड़ गई थी, जिसके बाद प्रशासन इस यातायात रोक दिया था.

गौरतलब है कि 10 दिन पहले महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा हाइवे पर बना एक ब्रिटिश कालीन पुल भी तेज बारिश के कारण ऐसे ही ढह गया था. इस हादसे के कारण कई बसें नदी में बह गई थी. इस हादसे के शिकार 28 लोगों के शव अब तक बरामद हो चुके हैं, जबकि 16 लोग अब भी लापता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, बारिश में बहा पुल, बाढ़, Himachal Pradesh, Bridge Collapse, Flood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com