
नई दिल्ली:
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को रामलीला मैदान में उपस्थित जन समुदाय को कसम दिलाई कि वे भविष्य में न कभी रिश्वत देंगे और न रिश्वत लेंगे।
उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस कसम को बोलेंगे और लोग इसे दोहराएं।
उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर एक टेलीफोन नंबर जारी कर दिया जाएगा और लोग किसी भी अधिकारी की अवैध मांग के बारे में उस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह भ्रष्ट लोगों को सीधे रंगे हाथों पकड़ना चाहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, शपथ ग्रहण, रामलीला मैदान, रिश्वत पर केजरीवाल, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal On Bribes