नोटबंदी : सोने के बाद अब महंगी कारों पर आयकर विभाग की नजर, डीलरों को भेजा गया नोटिस

नोटबंदी : सोने के बाद अब महंगी कारों पर आयकर विभाग की नजर, डीलरों को भेजा गया नोटिस

लग्जरी कारों पर सरकार की नजर (प्रतीकात्मक चित्र)

खास बातें

  • कालेधन को ऐसी लग्जरी कारें खरीदने में खपा दिया है.
  • आयकर विभाग ने कई कार डीलरों को नोटिस भेजे हैं
  • उनसे महंगी कार लेने वाले ग्राहकों की जानकारी मांगी है.
नई दिल्ली:

आयकर विभाग की नजर अब ऐसी लग्जरी कारों पर है जो नोटबंदी के बाद खरीदी गई हैं. शक है कि कई लोगों ने अपने कालेधन को ऐसी लग्जरी कारें खरीदने में खपा दिया है.

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने कई कार डीलरों को नोटिस भेजे हैं. उनसे महंगी कार लेने वाले ग्राहकों की जानकारी मांगी है. कई ऑटो डीलर ऐसे ग्राहकों की जानकारी दे भी रहे हैं. ऐसे ग्राहकों को 1 जनवरी के बाद नोटिस भेजे जाएंगे.

आयकर विभाग के ये नोटिस उन कार डीलरों को भेजे जा रहे हैं जिनकी बिक्री इस दौर में बढ़ी है और उनके खाते में ज्यादा पैसे जमा हुए हैं. जांच इस बात की भी होगी कि कहीं कुछ डीलरों ने पिछली तारीख़ों पर बिक्री तो नहीं दिखाई है.
 
वैसे आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में कारों की बिक्री आधी के क़रीब रह गई है, लेकिन लग्जरी कारें कितनी बिकी हैं ये अभी साफ नहीं है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com