विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

नोटबंदी : सोने के बाद अब महंगी कारों पर आयकर विभाग की नजर, डीलरों को भेजा गया नोटिस

नोटबंदी : सोने के बाद अब महंगी कारों पर आयकर विभाग की नजर, डीलरों को भेजा गया नोटिस
लग्जरी कारों पर सरकार की नजर (प्रतीकात्मक चित्र)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कालेधन को ऐसी लग्जरी कारें खरीदने में खपा दिया है.
आयकर विभाग ने कई कार डीलरों को नोटिस भेजे हैं
उनसे महंगी कार लेने वाले ग्राहकों की जानकारी मांगी है.
नई दिल्ली: आयकर विभाग की नजर अब ऐसी लग्जरी कारों पर है जो नोटबंदी के बाद खरीदी गई हैं. शक है कि कई लोगों ने अपने कालेधन को ऐसी लग्जरी कारें खरीदने में खपा दिया है.

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने कई कार डीलरों को नोटिस भेजे हैं. उनसे महंगी कार लेने वाले ग्राहकों की जानकारी मांगी है. कई ऑटो डीलर ऐसे ग्राहकों की जानकारी दे भी रहे हैं. ऐसे ग्राहकों को 1 जनवरी के बाद नोटिस भेजे जाएंगे.

आयकर विभाग के ये नोटिस उन कार डीलरों को भेजे जा रहे हैं जिनकी बिक्री इस दौर में बढ़ी है और उनके खाते में ज्यादा पैसे जमा हुए हैं. जांच इस बात की भी होगी कि कहीं कुछ डीलरों ने पिछली तारीख़ों पर बिक्री तो नहीं दिखाई है.

वैसे आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में कारों की बिक्री आधी के क़रीब रह गई है, लेकिन लग्जरी कारें कितनी बिकी हैं ये अभी साफ नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आयकर विभाग, कार डीलर, महंगी कार खरीदारी, नोटबंदी, आईटी विभाग, Income Tax Department, Car Dealers, Luxury Car Purchase, Cash Ban, Note Bandi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com