विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2014

साध्वी निरंजन ज्योति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज

साध्वी निरंजन ज्योति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्याति की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दो दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में एक चुनावी रैली के दौरान कथित तौर पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने और अपशब्द का इस्तेमाल करने के लिए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के खिलाफ बुधवार को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई।

पश्चिम दिल्ली के रहने वाले वकील राजीव कुमार भोला ने आज शाम तिलक नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें एक शिकायत मिली है, लेकिन यह प्राथमिकी में बदले जाने के योग्य है या नहीं इसकी जांच करनी होगी।'

शिकायत दर्ज कराने वाले वकील ने पुलिस से केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 :ए:, 295 और 500 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।

भोला ने कहा, 'हमारे नेता सार्वजनिक तौर पर बहुत ज्यादा अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस तरह के बयानों पर उनके नेतृत्व का कोई नियंत्रण नहीं है। इन चीजों से जनभावनाओं को ठेस पहुंचती है। मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साध्वी निरंजन ज्योति, मंत्री निरंजन ज्योति, सांप्रदायिक टिप्पणी, अपशब्द, दिल्ली पुलिस, Sadhvi Niranjan Jyoti, Minister Niranjan Jyoti, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com