विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

वोट के बदले बाइक देने पर विधान परिषद प्रत्याशी समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

वोट के बदले बाइक देने पर विधान परिषद प्रत्याशी समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
प्रतीकात्‍मक फोटो
जौनपुर (उत्तर प्रदेश):  उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में विधान परिषद पद के एक प्रत्याशी समेत दो लोगों के खिलाफ वोट के लिए मोटरसाइकिल देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि गौराबादशाहपुर थाना इलाके के क्षेत्र पंचायत सदस्य आनन्द कुमार राय ने थाने में दी गयी शिकायत में आरोप लगाया है कि विधान परिषद सदस्य पद के निर्दलीय प्रत्याशी योगेन्द्र प्रसाद ने वोट देने के लिये प्रलोभन के तौर पर उसे मोटरसाइकिल दी है।

उन्होंने बताया कि राय की तहरीर पर आरोपी प्रत्याशी तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 और भारतीय दण्ड विधान की धारा 171 के तहत कल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, जौनपुर, विधान परिषद, मुकदमा, Legislative Council, Jaunpur, Case, UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com