प्रतीकात्मक फोटो
hyderabad:
तेदेपा विधायक एवं सरकारी सचेतक चिंतामणी प्रभाकर ने आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के डेंडलुरू में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी पर कथित तौर पर हमला कर दिया.
डेंडलुरू के पुलिस उप-निरीक्षक किशोर बाबू के अनुसार घटना कल रात की है. उप-निरीक्षक जे पपा राव की शिकायत के आधार पर भादंवि की धारा 323, 353 के तहत विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
डेंडलुरू निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि प्रभाकर ने मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने पर पिछले माह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है. कल रात वह सिंगपुरम जंक्शन पहुंचे जहां गांव में मेले के कारण पुलिस भारी यातायात का मार्ग बदल रही थी और कथित तौर उन्होंने इस कदम पर सवाल किया.
विधायक ने एएसआई और ड्यूटी पर तैनात अन्य कांस्टेबल से र्दुव्यवहार किया और उनमें से एक पर हाथ भी उठाया. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कुछ साल पहले एक महिला तहसीलदार के साथ मारपीट करने के मामले में भी सांसद विवादों में घिर गए थे.
डेंडलुरू के पुलिस उप-निरीक्षक किशोर बाबू के अनुसार घटना कल रात की है. उप-निरीक्षक जे पपा राव की शिकायत के आधार पर भादंवि की धारा 323, 353 के तहत विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
डेंडलुरू निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि प्रभाकर ने मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने पर पिछले माह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है. कल रात वह सिंगपुरम जंक्शन पहुंचे जहां गांव में मेले के कारण पुलिस भारी यातायात का मार्ग बदल रही थी और कथित तौर उन्होंने इस कदम पर सवाल किया.
विधायक ने एएसआई और ड्यूटी पर तैनात अन्य कांस्टेबल से र्दुव्यवहार किया और उनमें से एक पर हाथ भी उठाया. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कुछ साल पहले एक महिला तहसीलदार के साथ मारपीट करने के मामले में भी सांसद विवादों में घिर गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं