विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2014

अहमदाबाद : नाबालिग ड्राइवर ने कथित तौर पर सोए लोगों पर चढ़ाई कार, दो की मौत

अहमदाबाद:

अहमदाबाद में एक नाबालिग की कार से कथित तौर पर कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई है जबकि हादसे में पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि 14 साल का एक नाबालिग इंडिका कार चला रहा था और दानिलीमडा इलाके के पास उसने अपनी कार सड़क पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी। उसके बाद यह कार एक झोपड़े में जा घुसी। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसने करीब दस से ज्यादा झोपड़ों को टक्कर मारी और जो वाहन बाहर खड़े थे उन्हें भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं नाबालिग के माता-पिता का कहना है कि उन्हें पता नहीं चला कि उनका बेटा कब कार लेकर निकल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार ने कुचला, नाबालिग की कार ने कुचला, कार दुर्घटना, Car Accident, Ahemdabad