विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2014

सिर्फ किसी को खुश करने के लिए हाफिज सईद को जेल में नहीं डाल सकते : पाक दूत

सिर्फ किसी को खुश करने के लिए हाफिज सईद को जेल में नहीं डाल सकते : पाक दूत
सईद से वैदिक की मुलाकात पर काफी हंगामा मचा था
नई दिल्ली:

मुंबई हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद के साथ वेद प्रताप वैदिक की मुलाकात पर विवाद के बीच पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि उसे मुलाकात के बारे में जानकारी नहीं है और जोर देकर कहा कि जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जा सकता, क्योंकि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस से मुलाकात कार्यक्रम में पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए कहा कि यह दो लोगों की आपसी मुलाकात थी। बसित ने कहा, हमारी सरकार को और भारत सरकार को भी इस मुलाकात के बारे में नहीं पता था। यह दो लोगों की आपसी मुलाकात थी और कुछ नहीं।

यह पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को मुलाकात के बारे में नहीं पता था, उन्होंने केवल इतना कहा कि पाकिस्तान सरकार का इससे कुछ लेना-देना नहीं है। आतंकी गतिविधियों में जेयूडी प्रमुख की कथित संलिप्तता पर क्यों कदम नहीं उठाया गया, इस पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि सईद पर मामला चलाने के लिए कोई 'सबूत नहीं' है।

उन्होंने कहा कि सईद को जेल में पहुंचाने के लिए पाकिस्तान सरकार को मजबूत साक्ष्य की जरूरत होगी। दूत ने कहा, हमारे पास उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। हम सिर्फ किसी को खुश करने के लिए उसे जेल में नहीं डाल सकते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
सिर्फ किसी को खुश करने के लिए हाफिज सईद को जेल में नहीं डाल सकते : पाक दूत
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com