विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2012

मंत्रिमंडल में विस्तार बेकार की कवायद : बीजेपी

मंत्रिमंडल में विस्तार बेकार की कवायद : बीजेपी
चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्रिमंडल के रविवार को होने वाले फेरबदल को बेकार की कवायद करार देते हुए बीजेपी ने कहा है कि केंद्र सरकार को इसकी बजाए नया जनादेश प्राप्त करना चाहिए।

बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने संवाददाताओं से कहा, तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है। बीजेपी मानती है कि यह (मंत्रिमंडल में फेरबदल) बेकार की कवायद है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसके स्थान पर नया जनादेश प्राप्त करना चाहिए। एक प्रश्न के जवाब में रूडी ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलती है, तब बीजेपी संसद सत्र में कामकाज बाधित करने से परहेज नहीं करेगी। उन्होंने दावा किया कि 2जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर शीतकालीन सत्र बाधित करने से देश को दो लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंत्रिमंडल फेरबदल, Cabinet Reshuffle, BJP, Rajiv Pratap Rudy, बीजेपी, भाजपा, राजीव प्रताप रूडी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com