Tractor Rally Violence: गणतंत्र दिवस पर किसानों की ओर से निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 400 साल पुराने स्मारक लाल किले को काफी नुकसान पहुंचा है. यह बात केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने गुरुवार को कही. गौरतलब है कि मंगलवार को प्रदर्शनकारी किसानों की भीड़ ट्रैक्टर लेकर लाल किला परिसर में प्रवेश कर गए थे, इनमें से कई के पास तलवारों और लाठियां थीं. इन्होंने वहां पर सिखों का धार्मिेक ध्वज वहां लगा दिया था और वहां पर मौजूद किसानों पर हमला किया था.
Delhi: Visuals of vandalised ticket counter, metal detector gate, broken shards of glass and Police caps seen at the premises of Red Fort. pic.twitter.com/4kcR9p1omB
— ANI (@ANI) January 27, 2021
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि हिंसा के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट गृह मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को सौंपी गई है और इस बारे में FIR दर्ज कराई जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लाल किले के टिकट काउंटर तहस-नहस हो गया. लाहौरी गेट पर तोड़फोड़ की गई और वहां की लाइट के साथ तोड़फोड़ की गई. उन्होंने कहा कि सबसे सुरक्षित क्षेत्र, जहां झंडा फहराया जाता है वहां मीनार के पास कलश होता है उसमें दो गायब हैं. बाकी चीजें की कीमत का आकलन मुमकिन है पर पुरातात्विक अवशेष (Archeological remains) की कीमत नहीं लगाई जा सकती, वे बेशकीमती हैं.
कृषि कानून: प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर तनाव
झड़प के वीडियो में प्रदर्शनकारियों को परिसर में बेतरतीब तरीके से दौड़ते हुए देखा जा सकता है, ये लाठियों से विभिन्न सामनों पर प्रहार कर रहे हैं और पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. CCTV कैमरों, मेटल डिटेक्टर्स, कांच की खिड़कियों और प्रवेश द्वार पर लगे सुरक्षा उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. एक वीडियो में किसानों को लाल किला परिसर की बाउंड्री वॉल में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है.
जो लाल किला गए, उनपर कार्रवाई हो : किसान नेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं