विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2017

गुजरात के कांडला पोर्ट का नाम अब दीनदयाल बंदरगाह, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

हालांकि, बंदरगाह का नाम पहले ही बदला जा चुका है, लेकिन इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी आज मिली है.

गुजरात के कांडला पोर्ट का नाम अब दीनदयाल बंदरगाह, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल गुजरात के कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह हो गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी. हालांकि, बंदरगाह का नाम पहले ही बदला जा चुका है, लेकिन इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी आज मिली है.

मोदी सरकार के खिलाफ है जनभावना, हमें अगले चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए : शरद पवार

सरकार ने पिछले सप्ताह कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर दीनदयाल बंदरगाह करने की घोषणा की थी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह करने को मंजूरी दी गई.'

आमतौर पर देश में बंदरगाहों का नाम उन शहरों के नाम के हिसाब से होता है जहां वे स्थित होते हैं. हालांकि, पूर्व में भी सरकार विशेष मामलों में महान नेताओं के नाम पर इनका नामकरण करती रही है. बयान में कहा गया है कि कांडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल बंदरगाह करना कृतज्ञ राष्ट्र का देश के महान सपूतों के योगदान को याद करना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
गुजरात के कांडला पोर्ट का नाम अब दीनदयाल बंदरगाह, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com