विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2021

नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग पर साथ काम करेंगे भारत-फ्रांस, कैबिनेट ने MoU को दी मंजूरी

कैबिनेट ने इसके साथ ही कृषि और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत और फिजी के बीच MoU को भी मंजूरी प्रदान की है.

नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग पर साथ काम करेंगे भारत-फ्रांस, कैबिनेट ने MoU को दी मंजूरी
इस MoU के जरिये नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाया जाएगा (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्रिमंडल (Cabinet) ने भारत और फ्रांस के बीच नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग (Renewable Energy Cooperation) पर MOU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्‍टेंडिंग) को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि इस M0U पर जनवरी 2021 में हस्‍ताक्षर हुए थे और इसका उद्देश्‍य नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना है. इसमे सौर, पवन, हाइड्रोजन और बायोमास एनर्जी से संबंधित टेक्‍नोलॉजी को शामिल किया गया है. उन्‍होंने बताया कि कैबिनेट ने इसके साथ ही कृषि और संबंधित क्षेत्रों में सहयोग के लिए भारत और फिजी के बीच MOU को भी मंजूरी प्रदान की है. इसके अंतर्गत अनुसंधान कर्मियों, वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और तकनीकी प्रशिक्षुओं का आदान प्रदान हो सकेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: